बिना नक्शे के पटाई जा रही सड़क

कर्नलगंज-गोंडा। विकासखंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम बसेहिया निवासी गौरीशंकर ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत किया है। जिसमें कहा गया है कि उसके खेत में लगे हरे-भरे पौधों को उखाड़ कर फेंक दिया गया। और उसके बीचो-बीच खेत में सड़क की पटाई करवा दी गई है। ज़ब कि नक्से के अनुसार सड़क की पटाई कराई जानी चाहिए। पीड़ित ने संबंधित लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करवाकर खाते की भूमि को सड़क मुक्त कराते हुये नक्से के अनुसार सड़क की पटाई कराये जाने की मांग की है। हीरालाल ने बताया की जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी।