ज्येष्ठ बड़े मंगल पर हुआ सुंदरकांड पाठ एवं भंडारा

बदलता स्वरूप गोन्डा। मंगलवार को शहर के जानकीनगर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज में प्रथम बड़े मंगल पर सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया।सुंदर कांड पाठ और भंडारे में स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिका शामिल हुई।उसके बाद दुखहरण नाथ मंदिर के पास भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पूजन पाठ के बाद भंडारा शुरू हुआ। जिसमें पूड़ी सब्जी,छोला चावल और नुगती दाने का प्रसाद श्रृद्धालुओं ने प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। इस दौरान आयोजक शाश्वत जोशी,माया शंकर जोशी, प्रवीण मिश्रा, एस पी पाठक,अशोक कुमार मिश्रा,सुनीत श्रीवास्तव,सुधीर तिवारी,अनिल सिंह, के पी यादव,शंशाक यादव,सिद्ध नाथ चतुर्वेदी,रिशु पांडेय, प्रकाश चंद्र शुक्ला, शुभम् शुक्ला,रोहित गुप्ता,मनीषा जोशी,मीना मिश्रा, पंखुड़ी श्रीवास्तव, तस्मीन उस्मानी,नाहिद ,अनुपमा श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।