महेन्द्र कुमार उपाध्याय बदलता स्वरूप अयोध्या। प्रभु श्रीराम की नगरी में स्थापित श्री राम राजकीय चिकित्सालय मे बहुत दिनों से मानसिक रोगों के इलाज के लिए लोगों को प्रतिक्षा थी जिसका आज इंतजार खत्म हुआ डॉ गौरव श्रीवास्तव मानसिक रोग विशेषज्ञ ने अयोध्या के श्री राम राजकीय चिकित्सालय में पदभार ग्रहण करते हुए प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । डॉ गौरव श्रीवास्तव मानसिक रोग विशेषज्ञ ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को यह जनकारी मिल जाए कि प्रभु श्री राम की नगरी में मानसिक रोगियों के लिए चिकित्सा व्यवस्था शुरू हो गई हैं। और सभी लोग जो मानसिक रूप से कुछ अस्वस्थ्य दिखे तो उन्हें तत्काल इलाज के लिए लेकर आये अस्पताल में बेहतर सुविधा प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर डॉक्टर यश प्रकाश सिंह प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर राकेश शर्मा सीएमएस मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal