बदलता स्वरूप खगड़िया (बिहार)। अब, खगड़िया ज़िले के स्थानीय कलाकारों को भी मिलेगा भोजपुरी फिल्मों में अपना जलवा दिखाने का मौका। तैयार हो जाइए। लड़का, लड़की, पुरुष, महिला, बच्चे , बच्चियां हर उम्र के कलाकारों का चुनाव होगा ज़िला मुख्यालय के मथुरापुर के गांधी चौक स्थित पी सी जी कोचिंग संस्थान के प्रांगण में। फ़िल्म “मसान एक कथा” के लिए ऑडिशन टेस्ट आगामी 09 जुलाई (रविवार) को होने वाला है। फ़िल्म के निर्देशक हैं अंजनी किशोर, जो रहने वाले तो हैं खगड़िया ज़िले के अलौली प्रखंड के, मगर अधिकांशतः फ़िल्म नगरी मुम्बई में रह कर फिल्मों से जुड़े हैं। कई फिल्मों में निर्देशन भी कर चुके हैं। उक्त जानकारी देते हुए फ़िल्म “प्रस्थान” के कलाकार डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कहा ज़िले के प्रतिभावान कलाकारों को ऑडिशन टेस्ट अवश्य देना चाहिए। कहा भी गया है “अवसर उसी को मिलता है, जो अवसर की खोज में रहता है।” आगे डॉ वर्मा ने कहा मौके का लाभ उठाएं। कौन जानता है किसके मुकद्दर में क्या है ? किसी भी उच्च शिखर पर पहुंचे फ़िल्म कलाकर के अतीत में जायेंगे तो उनके संघर्ष की अजब गजब कहानियां सुनने को मिलेगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal