बदलता स्वरूप खगड़िया (बिहार)। बरसात का मौसम आ गया। सावन का महीना है। हल्की बारिस में भी जल जमाव होना लाजमी है। शहर के विभिन्न वार्डों से जल जमाव की निकासी के लिए नगर परिषद, खगड़िया के कार्यपलक पदाधिकारी रणवीर कुमार एवं सभापति अर्चना कुमारी काफी चौकस हैं। तभी तो विगत कई दिनों से नगर परिषद कार्यालय परिसर में पंपिंग सेटों की ओवरऑलिंग और मरम्मती का कार्य तेज़ी से हो रहा है। इस मीडिया कर्मी ने पंपिंग सेटों की मरम्मती करने वाले मिस्त्री चंद्र नारायण पाठक से पूछने पर बताया अभी फिलहाल नौ पंपिंग सेटों की ओवर ऑयलिंग की गई है, इसमें कुछ चाइनीज पंपिंग सेट भी है। आगे उन्होंने कहा मैंने पूरी तल्लीनता से पंपिंग सेटों को अच्छी तरह से कार्य करने हेतु तैयार कर दिया है। कुछ कुछ पार्ट पुर्जे भी बदले गए हैं। मैं अनुभवी मिस्त्री हूं। सामाजिक कार्यों में भी समय देता हूं। कोरोना काल में मैंने पीएम केयर फंड में 1000/- एक हज़ार रुपए भेजा था। मैं मजदूर हूं फिर भी मुझ में दया की भावना है। मीडिया कर्मी ने ऐसे दयावान मिस्त्री को साधुवाद दिया।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal