कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो सुविधाएं आड़े नहीं आती-प्रत्यूष राज
बदलता स्वरूप गोंडा। नेहरू इनडोर स्टेडियम शिमोगा कर्नाटक में 6 जुलाई से 9 जुलाई तक आयोजित होने वाली जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों का चयन दिनांक 15 से 18 जून लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के माध्यम से हुआ जिसमें जनपद के आयुष राजभर ने जूनियर अंडर 55 किलो भार वर्ग मे प्रदेश के 6 जनपदों के खिलाड़ियों को परास्त कर स्वर्ण पदक अर्जित किया था, जिससे आयुष का चयन उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो टीम में राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु हुआ। गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव प्रत्यूष राज ने बताया कि आयुष के इस उपलब्धि से हम सभी गौरवान्वित हैं और आयुष खिलाड़ियों के लिए एक रोल मॉडल बनकर उभरा है जिसे देखकर अन्य खिलाड़ी भी प्रोत्साहित होंगे आयुष ने यह सिद्ध कर दिया कि कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो सुविधाएं आड़े नहीं आती पिछले वर्ष आयुष राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर जनपद का नाम गौरवान्वित कर चुका है।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता से लौटने के बाद खिलाड़ी को सम्मानित किया जाएगा। आयुष के इस उपलब्धि पर माता तरुणा राजभर, पिता कन्हैयालाल समेत गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारी डॉ ओ एन पांडे, उमेश शाह , संजू छाबड़ा , डॉ ज्योत्सना, डॉ स्वर्णा कुमार, संतोष गुप्ता, डॉ अभय, जसप्रीत छाबड़ा, डॉ आलोक अग्रवाल, सुमित दत्ता, डॉ ऐतिशाम समेत साथी खिलाड़ियों ने विजई होने की शुभकामनाएं दी।
