गोण्डा। राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा 5 मार्च 2023 रविवार को आयोजित की गई।परीक्षा के आयोजक एस पी गुप्त ने बताया गोंडा नगर के कई स्कूल गुडलक अकैडमी बड़गांव, प्रियंका मांटेसरी स्कूल जय नगरा, नलिनी एकेडमी बड़गांव, नेशनल पब्लिक स्कूल बरियारपुरवा,बाल विकास निकेतन साहबगंज, मोहन लाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल पटेल नगर, डीपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर, यूनिटी पब्लिक स्कूल निकट कचहरी स्टेशन,पब्लिक मांटेसरी स्कूल पीएससी, कास्ट कान्वेंट स्कूल फोरबिसगंज, चित्रांश पब्लिक स्कूल बहराइच रोड, राम कृष्ण विद्या मंदिर सताई पुरवा के 550 बच्चों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता के निदेशक हनुमान प्रसाद जोशी जी ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य, छात्र-छात्राओं में स्वस्थ प्रतियोगी मानसिक क्षमता का विकास एवं सशक्त राष्ट्र का निर्माण करना है। जिससे छात्र-छात्राएं आने वाले समय में अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का सामना कर सके। इस अवसर पर पंकज भारती, अमित वर्मा, अरविंद श्रीवास्तव, गिरीश श्रीवास्तव ,अनुपम सिंहा, हरेंद्र जायसवाल,ने संस्था का सहयोगी बनकर प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। परीक्षा के आयोजक एसपी गुप्त ने सभी का आभार प्रकट किया और सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं व्यक्त किया।