बदलता स्वरूप गोण्डा। बजरंग दल गोंडा के विभाग कार्यालय गोंडा स्थित जानकिनगर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक विभाग संयोजक शारदाकांत पाण्डेय के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अवध प्रांत की शौर्य यात्रा आगामी 30 सितंबर को गोंडा जिले से होकर बलरामपुर को प्रस्थान करेगी। जिसमें हजारों कार्यकर्ता यात्रा में शामिल होंगे। उक्त कार्यक्रम से पूर्व सभी प्रखंडों में बजरंग दल की टोली गठित करना आवश्यक है। जिला मंत्री धनंजय मणि त्रिपाठी ने कहा कि आगामी 16 जुलाई को जिले की योजना बैठक की पूर्ण तैयारी आज से ही करना आवश्यक है। 22 व 23 जुलाई को अवध प्रांत की योजना बैठक सीतापुर के विसवां में आयोजित है। प्रांत समरसता के पूर्ण कालिक धर्मेंद्र जी ने कहा कि योजना बैठक में आगामी 6 महीने की रूपरेखा सुनश्चित होगी। बजरंग दल के विभाग संयोजक शारदा कांत पांडे ने शौर्य यात्रा में भारी संख्या में उपस्थिति के लिए सभी कार्यकर्ताओं से गांव में पहुंचकर लोगों से यात्रा में शामिल होने के लिए प्रेरित करें तथा इसके लिए आगामी सोलह जुलाई को जिला मुख्यालय पर बैठक में भी भारी संख्या में लोगों के पहुंचने के लिए लोगों से संपर्क करते हुए जागरूक करने के लिए जुट जाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर केपी सिंह, संदीप तिवारी अनिरुद्ध तिवारी, देव नारायण तिवारी करुणेश, विजय, सुनील दुबे ,संदीप पाण्डेय ,उत्तम सिंह, सुनील, बृजेश, राजन, मिश्रा अजय विशाल श्रीवास्तव,अटल बिहारी, सूरज श्रीवास्तव, राहुल अवस्थी, सज्जन भट्ट, आकाश सागर, दयाशंकर पांडे, विपिन किशोर, मनोज, अजय सिंह, आकाश सागर, रवि मोदनवाल ,हेमंत सिंह, अखिलेश कौशल, विशाल शर्मा, संदीप शर्मा, मुकेश बाबा मनोज अखिलेश कौशल संदीप सोनी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal