बदलता स्वरूप गोंडा। थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 06.07.2023 को वादी नजूल निरीक्षक नगर पालिका परिषद गोंडा द्वारा पंजीकृत कराए गए मु0अ0सं0 112/2023 धारा 419,20,467,468,471 भादवि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामबहादुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। उक्त अभियुक्त ने अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर नजूल की सिविल लाइन मौजा छावनी सरकार स्थित बेशकीमती जमीन को मेसर्स दक्षायनी इण्टरप्राइजेज प्रा0 सुमित सिंह के नाम विक्रय कर दिया था। अभियुक्त रामबहादुर पुत्र सीताराम नि0 हरदोपट्टी थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा को प्र0नि0 थाना को0 नगर राकेश कुमार सिंह मय टीम ने खैरा भवानी मंदिर पड़री कृपाल ब्लाॅक गेट के सामने से गिरफ्तार किया है।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal