बदलता स्वरूप गोंडा। उप श्रमायुक्त देवीपाटन मंडल अनुभव वर्मा ने उत्तर प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से अपील की है कि यदि उनका नवीनीकरण समाप्त हो गया हो तो वे अपने पंजीकरण का नवीनीकरण उचित शुल्क देकर किसी भी जन सुविधा केंद्र/लोकवाणी से तुरंत करा ले क्योंकि बोर्ड द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि पंजीकृत श्रमिक नवीनीकृत हो। बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का आवेदन भी जन सुविधा केंद्र पर जाकर स्वयं ही करायें और यह भी सुनिश्चित करलें कि सभी आवश्यक अभिलेख स्पष्ट अपलोड हों कार्य प्रमाण पत्र में अपना व सेवायोजक का पूरा पता और कार्यशील फोन नंबर अवश्य लिखें ।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal