जमुनहा श्रावस्ती
रफ्तार का कहर
मांगलिक कार्यक्रम मे शामिल होने जा रहे दो बाइको मे आगे निकलने की होड़ मे आगे पीछे टक्कर हो गई। जिससे दोनो बाइको पर सवार चार युवक घायल हो गये। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को सीएचसी मे भर्ती कराया।
थाना मल्हीपुर के सरहदी कोदिया गांव निवासीगण अशोक कुमार वर्मा (25) पुत्र सीताराम, मटरू (20) पुत्र रामलाल वर्मा, लाली (25) पुत्र मूने वर्मा व इसी थाना के मानपुर निवासी बाबादीन (35) पुत्र रामखेलावन यादव गुरूवार की देर रात्रि को जमुनहा की ओर से बहराइच मार्ग पर दो बाइको से जा रहे थे। गंगापुर स्थित हीरो बाइक एजेंसी के सामने दोनो बाइको मे आगे निकलने की होड़ मे आगे पीछे टक्कर हो गई। जिससे दोनो बाइको पर सवार चारो युवक घायल हो गये। आसपास के ग्रामीणो की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक रामपाल यादव ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी मे भर्ती कराया। जहां चारो घायलो का इलाज चल रहा है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal