ग्राम विकास अधिकारी को किया निलम्बित
बदलता स्वरूप बलरामपुर। मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य द्वारा विकास खण्ड गैंसड़ी एवं उसकी ग्राम पंचायत नचौरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, बलरामपुर नीलेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, बलरामपुरअवनींद्र कुमार पांडे, खंड विकास अधिकारी, गैसड़ी; इस अवसर पर श्रवण कुमार गुप्ता, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) एवं सुजीत पाल, ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित थे। सबसे पहले उन्होंने विकास खंड कार्यालय गैंसड़ी का निरीक्षण कर सभागार, खंड विकास अधिकारी कक्ष आदि को व्यवस्थित एवं सुसज्जित करने का निर्देश दिया। जन शिकायतों से संबंधित ऑनलाइन संदर्भों की समीक्षा की गई, शिकायतकर्ता मधुसूदन पांडे जिनका घर बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया था उनसे बातचीत की गई तथा उनका फीडबैक भी लिया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय, नचौरा का निरीक्षण किया गया, विद्यालय में पंजीकृत हैं,बच्चों के सापेक्ष उपस्थिति संतोषजनक पाई गई । विद्यालय में कुल तीन शिक्षक कार्यरत हैं, सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये। एमडीएम के अन्तर्गत सब्जी-चावल बनाया गया था। विद्यालय भवन में कुछ स्थानों पर मरम्मत की आवश्यकता है।
उपस्थित ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र मरम्मत का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि पुस्तकों का वितरण किया जा चुका है, परन्तु हिन्दी विषय की पुस्तक अभी प्राप्त नहीं हुयी है। नवनिर्मित पंचायत भवन नचौरा का निरीक्षण किया गया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब प्रतीत होती है एवं कार्य अभी पूर्ण भी नहीं किया गया है, जबकि निर्माण कार्य वर्ष 2020 से प्रारम्भ है। पंचायत भवन में स्थापित कम्प्यूटर एवं अन्य उपकरण खराब हैं। सामुदायिक शौचालय, नचौरा का निरीक्षण किया गया। शौचालय निर्माण की गुणवत्ता अधोमानक प्रतीत होती है। शौचालय की देख-रेख का कार्य दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्या श्रीमती ननकी द्वारा किया जा रहा है, परन्तु मौके पर देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि शौचालय निष्प्रयोज्य है, शौचालय की साफ-सफाई नहीं की जा रही है, पानी की टंकी नीचे रखी हुयी है।
उपरोक्तानुसार लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं अधोमानक कार्य हेतु सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी सुजीत पाल को तत्काल निलम्बित किया गया, मो मुस्तकीम, सहायक विकास अधिकारी (पं०), गैंसड़ी को अपने पर्यवेक्षणीय दायित्व में शिथिलता बरतने के आरोप में प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गयी तथा अवनीन्द्र कुमार पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी, गैंसड़ी को “कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal