पूर्व प्रधानाचार्य राजकिशोर शुक्ला को किया गया सम्मानित

बदलता स्वरूप गोंडा। जिले के तहसील कर्नलगंज इलाके के प्रहलाद गंज में स्थित श्री गयादीन सिंह लघु माध्यमिक विद्यालय में आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के सेवानिवृत्त गुरुजनों को विद्यालय परिसर में सम्मानित कर उनको अंग वस्त्र भेंट कर किया सम्मानित वहीं शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं साहित्यिक पुस्तकें भेंट की गई और उनके कार्यकाल को याद किया गया। वक्ताओं ने सम्मान समारोह में बोलते हुए कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है और जो गुरुजन विद्यालय से सेवानिवृत्त होकर जा रहे हैं उनका विद्यालय के विकास में काफी योगदान रहा है इस विद्यालय के छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए गुर्जनों ने अथक प्रयास किया है और इनके योगदान को विद्यालय परिवार और स्थानीय लोग हमेशा याद रखेंगे। विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राज किशोर शुक्ला ने शिक्षकों का सम्मान किया और कहा कि इन लोगों के साथ कार्य करने का गौरवशाली क्षण रहा है। सम्मानित किए गए शिक्षकों में राज किशोर शुक्ल, रेवतीराम मिश्र, मुन्ना लाल तिवारी, शंकर पाल सिंह और विजय पाल सिंह शामिल रहे। इस सम्मान समारोह में विद्यालय के प्रबंधक सालिकराम यादव, शिक्षक कृपाराम, चंद्रमणि तिवारी, सुनील सिंह, सत्यदेव पांडे, राम शंकर यादव और राम नरेश पाल आदि उपस्थित रहे।