एनसीसी कैडेट्सों ने किया वृक्षारोपण

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। 5 कंपनी एनसीसी में वृक्षारोपण का कार्यक्रम वल्लभा इंटर ड्योढ़ी में संचालित एनसीसी कैडेटों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ रामकृष्ण पांडे ने किया। एनसीसी कैडेट्सों द्वारा विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्ष एवं पर्यावरण के लिए लाभदायक वृक्ष जैसे बरगद ,पीपल, नीम इत्यादि का वृक्षारोपण किया गया फलदार वृक्ष में आम, अमरूद, जामुन आदि पौधों को रोपित किया, वृक्षारोपण कार्यक्रम में 5 कंपनी के एनसीसी कैडेटों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने हाथों से सभी वृक्षों को मानक के अनुरूप जगह जगह पर विद्यालय परिसर में रोपित किया और साथ ही साथ एनसीसी कैडेटों ने यह शपथ लिया कि उनके द्वारा लगाए हुए इन वृक्षों की सुरक्षा एवं पोषण की जिम्मेदारी उनकी है, वृक्षारोपण का कार्यक्रम 5 कंपनी एनसीसी के कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट राकेश मौर्य के मार्गदर्शन में सम्पन्न किया गया, वृक्षारोपण कार्यक्रम में 65 यूपी एनसीसी बटालियन अयोध्या के द्वारा निर्देशित सूबेदार शिव शंकर एवं हवलदार पवन भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर विद्यापीठ के छात्र छात्राओं के साथ सम्मानित प्रवक्ता, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने शपथ लिया कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए विद्यालय परिसर ही नहीं जहां पर भी हो निवास करते हैं वृक्षारोपण कार्यक्रम को बढ़ावा देंगे, यह वृक्षारोपण कार्यक्रम एनसीसी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में पूरे देश में संचालित एनसीसी कंपनीयों में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है।