वृक्षों का अपनी संतान की तरह पालन पोषण करें-मंडलायुक्त

वन महोत्सव के समापन पर मंडलायुक्त व डीआईजी ने किया पौधारोपण

बदलता स्वरूप गोण्डा। लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज गोण्डा में एक से सात जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव सप्ताह के समापन के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा, डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी एम अरूनामौली, प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, वनाधिकारी सहित डिग्री कॉलेज के प्राचार्य सहित अन्य लोग व कॉलेज के छात्र छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा द्वारा इस अवसर पर दिए गए संबोधन में पर्यावरण संरक्षण का महत्व बखूबी समझाया गया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुये कहा कि वे आने वाली पीढ़ी के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं जिससे कि उन्हें पर्यावरण असंतुलन से होने वाले नुकसान को न झेलना पड़े।

उन्होंने कहा सभी लोगों को विशेष अवसर जैसे कि संतान पैदा होने या किसी के बिछड़ने व विवाह आदि जैसे मौकों पर कुछ पेड़ स्मृति चिन्ह के तौर पर अवश्य लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी विभागों के द्वारा जो पेड़ लगाये जायें उसमें से ज्यादा से ज्यादा पेड़ों को जिंदा रखा जाए। सभी का फोकस पौधे लगाने से ज्यादा पौधे को जिंदा रखने पर होना चाहिए। जो लोग पौधे लगायें वे लोग उसकी निगरानी अपनी संतान की तरह करें और उसे बड़ा करके उसे विशाल वृक्ष बनायें। उन्होंने कहा कि सभी लोग महुआ, आंवला आदि औषधीय वृक्ष लगाएं। मंडलायुक्त ने कार्यक्रम में मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष से अनुरोध किया कि वह सभी गांवो व नगर निकायों में कुछ वृक्ष अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल कराएं। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा भी उन्हें आश्वासन दिया गया कि वह इस ओर जरूर ध्यान देंगे और वृक्ष लगाएंगे।

इसके बाद मंडलायुक्त, डीआईजी सहित अन्य लोगों ने छात्र-छात्राओं को पौधे वितरित किए और कहा कि वह घरों में जाकर पौधों को लगायें और उनकी देखभाल करें। इसके बाद मंडलायुक्त, डीआईजी, जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी आदि के द्वारा कॉलेज परिसर में पौधे लगाए गये।