वन महोत्सव के तहत महाविद्यालय में हुआ वृक्षारोपण

बदलता स्वरूप कर्नलगंज-गोंडा। सरयू महाविद्यालय के प्रबंधक व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को महाविद्यालय में वन महोत्सव के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सबसे पहले छात्र छात्राओं द्वारा पौध हाथ में लेकर रैली निकाली गई। जिसे कालेज के प्राचार्य डॉ. आर वी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो आस पास भ्रमण करते हुए पुनः कालेज परिसर पहुंची जहां रैली का समापन हुआ। साथ ही कालेज परिसर में पौधरोपित किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डा. आरबी सिंह ने कहा। कि वृक्ष धरा का भूषण दूर करे प्रदूषण, वृक्ष हमारे लिए हर तरह से उपयोगी हैं। इनके बिना जीवन सम्भव नही है। उन्होंने कहा कि आज रोपित किये गए पौधे आगे चलकर विशालकाय वृक्ष का रूप धारण करेंगे। जो वनसंपदा के रूप में तैयार होकर महाविद्यालय परिवार व क्षेत्र के पर्यावरण को लाभ पहुंचाते रहेगे। डॉ. संजय सिंह, डॉ. ओम प्रकाश सिंह, डॉ. दीपक श्रीवास्तव, डॉ. शैलेंद्र बहादुर सिंह, विजय यादव, कृष्ण प्रताप सिंह, प्रेम तिवारी, प्रवेश वर्मा, बृजेश सिंह, ममता मिश्रा, अमरेश मौर्य, पवन मिश्र, जगन्नाथ तिवारी, मार्शल स्टालिन, डॉ. जावेद अहमद, त्रिपुरारी दुबे, विनोद पांडेय, राहुल श्रीवास्तव, उमेश पाठक, रविंद्र सिंह, संतोष मिश्र, एनसीसी कैडेट, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, विभिन्न संकाय के छात्र-छात्राओं व प्राध्यापक गण सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।