जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा ’’प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के तहत लाभार्थियों को चाबी, पी0एम0 स्वनिधि के अन्तर्गत ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड किया गया प्रदान
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जनपद गोरखपुर एवं वाराणसी से विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों का जनपद वाराणसी के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जनपदों में जिन लाभार्थियों ने अपने आवास पूर्ण करा लिये है तथा जिनका गृह प्रवेश पूर्व में नहीं हुआ है, उनका गृह प्रवेश/चाबी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री जी द्वारा ’’प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण)’’ के अंतर्गत रूपये 5,442 करोड़ से निर्मित 4.51 लाख आवासों का गृह प्रवेश व चाबी वितरण, ’’आयुष्मान भारत योजना’’ के लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड वितरण तथा ’’पीएम स्वनिधि योजना’’ के लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया। इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी ने लाभार्थियों से संवाद भी किया। कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी उपस्थिति रहे। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर जिले में जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, विधायक रामफेरन पाण्डेय, विधायक भिनगा इन्द्राणी वर्मा, जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमरेन्द्र कुमार वर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री जी के वर्चुअल कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी कराया गया तथा उनके उद्बोधन को भी देखा व सुना गया।
इसी क्रम में जनपद के 25 लाभार्थियों को ’’प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण)’’ के अंतर्गत निर्मित आवासों की चाबी, ’’आयुष्मान भारत योजना’’ के तहत 350 लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड तथा ’’पीएम स्वनिधि योजना’’ के तहत 15 लाभार्थियों को ऋण प्रमाण पत्र/स्वीकृति पत्र अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक श्रावस्ती, विधायक भिनगा एवं जिलाध्यक्ष द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार गरीबों, असहायों के उत्थान के लिए समर्पित है। गरीब, असहायों पिछड़े वर्गो के जीवन में खुशहाली लाने के लिए तथा उनके बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत आज प्रदेश के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) अन्तर्गत लोगों को आवास, पी0एम0 स्वनिधि योजनान्तर्गत शहरी पथ विक्रेताओं को अपनी आजीविका/व्यवसाय को बढ़ाने हेतु कार्यशील पूंजी के रूप में ऋण उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें अन्य मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही है।
इस अवसर पर विधायक श्रावस्ती ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार जन-जन के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत पटरी दुकानदारों को ऋण मुहैया कराया जा रहा है। जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को मा प्रधानमंत्री जी के द्वारा आवास की चाबी का वितरण किया जा रहा है। जिससे उनके स्वयं के आवास का सपना साकार हो रहा है। इस सपने को साकार करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कड़ी मेहनत करके उसे धरातल पर उतारकर अमली जामा पहनाने का कार्य किया है, जिसके फलस्वरूप समाज में खड़े आखिरी पंक्ति के व्यक्ति को योजना से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक भिनगा ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारकर पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है। जिसमें जनपद के अधिकारियों को महत्वपूर्ण योगदान है। और आशा है कि आगे भी ऐसी ही जनकल्याणकारी योजनाओं से जनपद वासियो को लाभान्वित किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को जनपद वाराणसी से आवास की चाबी प्रदान कर लोगों को आवास मुहैया कराया गया है। जिससे निश्चित ही समाज के गरीब, असहाय एवं निर्धन व्यक्तियों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री पुरूषोत्तम दास कौशल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गिलौला प्रकाश चन्द्र, आशुतोष पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, परियोजना निदेशक इन्द्रपाल सिंह, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 राजीव कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा अनीता शुक्ला, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इकौना विनीत कुमार, कमलेश मिश्रा, विनय कुमार तिवारी, पंकज मिश्रा, समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

