10 दिन बीत गए, चोरी का कोई सुराग नहीं

बदलता स्वरूप मनकापुर-गोंडा। नगर पंचायत मनकापुर के शास्त्री नगर रेलवे स्टेशन चौराहे पर 30/1 जुलाई की रात में समाजसेवी रामकुमार उर्फ नारद की दुकान में छाजन का चद्दर काटकर सिगरेट, पान मसाला, नगदी आदि की चोरी का सुराग 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं लगा पाई है। रेलवे स्टेशन चौराहे पर रात में पुलिस भी रहती है, 112 नंबर की गाड़ी भी खड़ी होती है, हमेशा ट्रेन से उतर कर यात्रियों का आना जाना रहता है फिर भी चोर चोरी करने में कामयाब हो गए। शास्त्री नगर वार्ड के सभासद वैभव सिंह, कसौधन समाज के चौधरी रमेश चौधरी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, व्यापार संगठन के अध्यक्ष गृजेश कसौधन, दुर्गेश कसौधन, सौरभ गुप्ता, हसमत नेता, आदि व्यापारियों ने इस चोरी का राज जल्द खोलने की मांग करते हुए कहा है, कि अगर चोरी का खुलासा जल्द नहीं किया गया तो व्यापारी आंदोलन करने को बाध्य होंगे।