सभी के लिए होगा एक उचित दाम……
बदलता स्वरूप गोण्डा। कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित बाबा दुखहरण नाथ मंदिर के बगल भारत प्लाई हाउस का हुआ भव्य उद्घाटन। जिसमें जनपद के कई वरिष्ठ नागरिकों के साथ नफीस अहमद, चंडी ओझा, पत्रकार पंकज सिन्हा, दैनिक बदलता स्वरूप के प्रधान संपादक पवन जायसवाल, अशफाक अहमद, माजिद खान, बीएसए ऑफिस के शशांक श्रीवास्तव, राजकुमार भल्ला, जमशेद वारसी, प्रशांत, आबिद, जहीर अहमद, पत्रकार नरेंद्र लाल गुप्ता, पत्रकार अतुल कुमार श्रीवास्तव, दुर्गा मंदिर प्रवक्ता उमेश श्रीवास्तव आदि सैकड़ों लोगों ने इस उद्घाटन के मौके पर हमारे प्रतिष्ठान पर पहुंचकर हौसला अफजाई कर कार्यक्रम को सफल बनाया है।
उक्त बातें भारत प्लाई हाउस के प्रोपराइटर फैसल खान व उनके पिता ताज मोहम्मद द्वारा बतायी गयी और कहा कि हमारे प्रतिष्ठान पर हार्डवेयर से संबंधित सभी सामान, प्लाई, सनमाइका, दरवाजा एवं फर्नीचर से संबंधित सभी सामान निर्धारित दर पर उपलब्ध है। चाहे कोई बच्चा, चाहे कोई बड़ा, चाहे कोई ठेकेदार व व्यापारी या स्वयं ग्राहक आएं सभी के लिए एक रेट होगा। हमारी कोशिश होगी कि सभी ग्राहकों को उचित रेट पर अच्छा से अच्छा सामान उपलब्ध कराया जा सके।