देशी शराब के ठेके से चोरी करने वाला 12 घंटे में गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोंडा। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में थाना परसपुर देशी शराब की दुकान में चोरी करने के आरोपी अभियुक्त भूसी पुत्र सुकई निषाद नि0 ग्राम चरसड़ी थाना परसपुर जनपद गोण्डा को 12 घण्टे के अन्दर चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त अभियुक्त द्वारा ग्राम चरसड़ी स्थित देशी शराब ठेके में नकब लगाकर दो पेटी देशी शराब 90 क्वार्टर व 3000 हजार रुपया चोरी किया गया था। जिसके सम्बन्ध में दुकान के सेल्समैन द्वारा थाना परसपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त को वास्ते रिमांड न्यायालय रवाना कर दिया गया।