14 को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पहुंचने के पूर्व जनसभा व हैलीपैड स्थल का किया गया निरीक्षण

बदलता स्वरूप बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आगामी 14 जुलाई को जनपद बलरामपुर दौरे पर रह सकते हैं इसी के मद्देनजर तैयारियां शुरू हो गई है । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, जिला मंत्री अवधेश तिवारी, सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, अंशुमान शुक्ला के साथ जनसभा स्थल व हैलीपैड स्थल पर पहुँच कर निरीक्षण किया इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग स्थल आदि पर चर्चा हुई । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बलरामपुर के बड़ा परेड ग्राउंड (एमपीपी स्कूल खेल मैदान) पर 14 जुलाई को लोकसभा क्षेत्र 58- श्रावस्ती की जनसभा स्थल को सम्बोधित करेंगे जनसभा में लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती की पांचों विधानसभा से पार्टी के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।