लाभार्थियों द्वारा पैसा न देने पर अभद्रता और गालीगलौज
बदलता स्वरूप बलरामपुर। श्रम विभाग बलरामपुर में भ्रष्टाचार का बोलबाला है बिना पैसा लिये लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है पैसा न मिलने पर लाभार्थियों से अभ्रदता करने के साथ साथ गाली गलौज भी किया जाता है। श्रम विभाग में निरीक्षक पद पर तैनात रामेंद्र मोहन यादव द्वारा श्रमिकों की लड़कियों के शादी अनुदान में मनमाने ढंग से पैसे की वसूली की जा रही है हाल ही में सुनील चौहान ने अपनी लड़की की शादी के अनुदान के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था अनुदान के नाम पर निरीक्षक रामेंद्र मोहन यादव ने धीरे धीरे करके लगभग 5 -6 हजार रूपये की वसूली की 27 जून को जब सुनील चौहान उनकी पत्नी नीतू चौहान ने पुनः जाकर निरीक्षक से अनुदान की सिफारिश की तो उन्होंने पुनः 5 हजार रुपये की मांग की इस पर उन्होंने कहा कि हम गरीब है इतना पैसा नहीं दे सकते तो निरीक्षक रामेंद्र मोहन यादव ने गाली गलौज बकते हुए आवेदक व उनकी पत्नी के साथ अभद्रता की शोर शराबा सुनकर वहा उपस्थित लोगों ने बीच बचाव किया निरीक्षक द्वारा आवेदक व उनकी पत्नी को कार्यालय में दुबारा न आने की धमकी दी। इस प्रकरण को लेकर आवेदक ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र लिखकर कार्यवाही करने की मांग की है भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह ने भी पत्र लिखकर निरीक्षक के कार्य व्यवहार को लेकर निष्पक्ष कार्यवाही करने की मांग की।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal