गोरखपुर से वाया बढ़नी बहराइच तक विशेष ट्रेन आज से

बदलता स्वरूप गोंडा। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से गोरखपुर से बहराइच तक विशेष ट्रेन 10 जुलाई 2023 से चलाई जाएगी, जो गोरखपुर से वाया बढ़नी बलरामपुर होकर गोंडा के रास्ते बहराइच तक जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि उक्त विशेष ट्रेन 10 जुलाई को प्रातः 5:40 पर गोरखपुर से चलेगी। बढ़नी, बलरामपुर होते हुए गोंडा 11:35 पर पहुंचेगी और पुनः यहां से छूटकर दोपहर 1:10 पर बहराइच पहुंचेगी। यही ट्रेन बहराइच से पुनः दोपहर 2:30 पर बहराइच से चलेगी जो रात्रि 10:15 पर गोरखपुर पहुंचेगी।