बदलता स्वरूप बहराइच। कुछ भी हो जाए इरादे नेक रखो, दूसरों की मदद के लिए दिल में प्रेम रखो शब्द बिल्कुल यहां फिट बैठ रहा है क्योंकि
आज बहराइच लायंस आशा क्लब ने बाबा सुंदर सिंह मूकबधिर विद्यालय में जाकर वहां की प्रबंधक बलमीत कौर से मिलकर आर्थिक सहायता की। बलमीत कौर भवन का पुनर्निर्माण करवा रही हैं, उन्हें आर्थिक सहयोग की आवश्यकता थी। इस नेक काम मे नगर पालिका चेयरमैन सुधा टेकरीवाल, अभिलाषा वर्मा, न्यू मेंबर नीलू गुप्ता आदि ने व्यक्तिगत रूप से आर्थिक सहायता प्रदान की। बच्चों ने कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम करके दिखाएं। फिर उन्हें फ्रूटी बिस्किट इत्यादि खिलाकर उनके मुंह की मुस्कान देखकर सभी को संतोष का अनुभव हुआ। वहां जाकर वास्तव में उन्हें लगा कि सही जगह दान दिया है।
उन्होंने समाचार पत्र के माध्यम से लोगों से अपील किया कि ऐसे जगहों पर लोगों को जाकर यथासंभव मदद करनी चाहिए। उक्त जानकारी संध्या गोयल अध्यक्ष, रुचि पांडे सचिव व चरणजीत कौर कोषाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दी।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal