कर्नलगंज गोंडा। विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम पैरौरी (बबुरास) निवासी संदीप सिंह ने जिलाधिकारी से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से ग्राम पंचायत पैरौरी के जिम्मेदार लोग मनरेगा योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत सरकारी धन का फर्जी भुगतान करके बंदरबांट कर है। यहां पंचायत भवन निर्माण कार्य दिखाकर 18 मार्च 2021 को 1,98,500 रुपये, 24 अप्रैल 2022 को 98,800 रुपये, 27 मै 2022 को 50,300 रुपये के साथ 10 श्रमिकों को 14 दिवस कार्य करना दिखाकर फर्जी तरीके से सरकारी धन का भुगतान किये है। ज़ब कि मात्र पंचायत भवन का छत डलवाया गया है, जिसमें पांच श्रमिक सात दिवस कार्य किये हैं।
यही नही छत निर्माण में दो गुने से अधिक रुपये मैटेरियल की खरीद पर भुगतान किया गया है। इसी भवन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य दिखाकर 4 जनवरी 22 को 85,500 रुपये, 7जनवरी 22 को 75000 व 85500 रुपये का फर्जी भुगतान किया गया है। ज़ब कि इससे पूर्व की पंचवर्षीय योजना में पंचायत भवन निर्माण पर लागत के अनुसार भुगतान किया जा चुका है। और पंचातयत भवन में अभी तक फर्स, प्लास्टर व खिड़की दरवाज़े का कार्य बाकी पड़ा है। यही नही अधूरे पड़े पंचायत भवन में एकयुपमेंट पर 7 अगस्त 22 को 1,75,000 रुपये का भुगतान जयश्री बालाजी ट्रेडर्स जरनल आर्डर सप्लायर नामक फर्म को किया गया है। संदीप सिंह ने प्रकरण की जांच कराकर संबंधित लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर धन की रिकबरी कराने की मांग की है। खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी ने बताया कि यहां की कई शिकायतें मिल चुकी है, प्रकरण की गहनता से जांच करके कार्रवाई की जाएगी।