बदलता स्वरूप खगड़िया (बिहार)। ज़िले के कलाकारों को भोजपुरी फिल्म में अभिनय करने का मौक़ा मिले इसके लिए अलौली निवासी फ़िल्म डायरेक्टर अंजनी किशोर सतत प्रयत्नशील हैं। इसी को लेकर मथुरापुर में उनकी आने वाली भोजपुरी फ़िल्म “मसान एक प्रेम कथा” के लिए कलाकारों का चयन ऑडिशन टेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें कई कलाकारों ने भाग लिया। घंटों डायलॉग बोलने, एक्शन और एक्सप्रेशन आदि का मॉनिटरिंग किया गया। जजों की टीम ने अपने अपने ढंग से मार्किंग किया। मार्किंग के आधार पर ही कलाकारों का चयन किया जायेगा। उक्त अवसर पर उपस्थित कलाकारों में प्रमुख थे डॉ अरविन्द वर्मा, चम्पा रॉय, कुणाल सिंह, दिलीप कुमार, रवि कुमार राज, गौरव कुमार, संजय शर्मा, धनंजय गुप्ता, प्रकाश पासवान, उज्जवल कुमार, देवेन्द्र कुमार पटेल, राकेश शास्त्री तथा सतीश कुमार आदि।
डॉयरेक्टर अंजनी किशोर ने कहा चूंकि दूसरे राज्य के कलाकारों का आगमन समय पर नहीं होने के कारण एकबार पुनः ऑडिशन की तारीख घोषित की जाएगी, जिसमें छूटे हुए कलकारों को ऑडिशन टेस्ट देने का मौका मिल सके। फ़िल्म ” प्रस्थान” के कलाकार डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कहा बड़े ही सौहार्द पूर्ण वातावरण में ऑडिशन टेस्ट संपन्न हुआ। कलाकारों में काफ़ी खुशी देखी जा रही है, जो फरकिया के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा।
