एसपी ने थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से की गोष्ठी

बदलता स्वरूप गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कैम्प कार्यालय में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकर समस्त थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से गोष्ठी कर लंबित अभियोगों के विवेचना, लंबित जांच प्रार्थना पत्रों व लंबित प्रारंभिक जांचो आदि की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से महोदय द्वारा सर्वप्रथम काफी दिनों से लंबित चल रही विवेचनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी कर इतनी लम्बी अवधि तक विवेचनाओं के लंबित रखने का कारण जानते हुए विवेचनाओं में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए गुण दोष के आधार पर जल्द से जल्द निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा लंबित विवेचनाओं विशेषकर महिला संबंधी अपराध तथा एस0सी0एस0टी0 एक्ट से संबंधित अभियोगो के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। गैंगेस्टर के प्रकरणों में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) के प्रकरणों में सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की समीक्षा की गयी तथा अपराधियों के विरूद्ध खोले गए एच0एस0, अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर ज्यादा से ज्यादा गैंग रजिस्ट्रेशन हेतु निर्देशित किया गया। एसपी द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पीड़ित फरियादियों के आने पर उनकी समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उसका तत्काल निस्तारण किया जाए। वर्ष 2024 में अब तक गैंगस्टर एक्ट के तहत 80 अभियुक्तों के विरुद्ध 22 अभियोग पंजीकृत किए गए है। कुल 57 नए अपराधियों की हिस्ट्रीसीट खोली गई है। गैंगस्टर एक्ट के 03 प्रकरणों में अपराध से अर्जित की गयी 70,83,729 रू0 की सम्पत्ति जब्त की गयी है। 149 व्यक्तियों पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी तथा अपराधियों पर शिंकजा कसने के लिए अब तक 11 सक्रिय गिरोह के ऊपर गैंग पंजीकरण की कार्यवाही की गयी। ताकि इन गिरोह की हमेशा निगरानी की जा सके। इस अवसर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण मौजूद रहे।