जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी, जातिगत जन गणना कराओ की तर्ज पर हुई महासम्मेलन की शुरुआत
बदलता स्वरूप अयोध्या।उत्तर प्रदेश कांग्रेस अयोध्या के पिछड़ा वर्ग ने महासम्मेलन करने के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के लिये अयोध्या की धरती से शुरुआत की गई जिसमें कांग्रेसियों ने जोरदार तरीके से कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव व अनिल यादव और पूर्वांचल के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर इस कार्यक्रम में पहुंचे। आए हुए अतिथियों का पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महा सचिव रामनरेश मौर्य व उनकी पत्नी रीता मौर्य ने माला व बुके देकर स्वागत किया। कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी जी ने कहा कि कांग्रेसी सरकार आएगी तो जातीय जनगणना कराई जाएगी और पिछड़ों वंचितों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी , संगठन सचिव अनिल यादव जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर मंडल में पिछड़ा वर्ग का सम्मेलन करा रही है जिससे पिछड़े वंचित समाज में जागरूकता आएगी और जब कांग्रेस की सरकार बनेगी पिछड़े वंचित समाज को उसका हक दिया जाएगा ।
पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज यादव जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछड़े वर्ग के साथ मजबूती से खड़ी है एवं जातीय जनगणना एवं पिछड़ों के वंचितों के हक के लिए आदरणीय राहुल गांधी जी एवं प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में संघर्ष करती रहेगी । फिशरमैन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र निषाद जी ने कहा कि पिछड़ा समाज सदियों से शोषित होता रहा है और पिछड़े समाज को उनकी संख्या के अनुपात में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए । अंबेडकरनगर के पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार पाल जी ने कहा कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उसकी इतनी हिस्सेदारी होनी ही चाहिए । इस कार्यक्रम में लगभग दो हजार की संख्या में लोग मौजूद रहे। रामनरेश मौर्य कांग्रेस पार्टी पिछडा़ वर्ग के प्रदेश महा सचिव ने बताया कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की तरफ से पिछड़े वर्ग का सम्मेलन का कार्यक्रम किया जा रहा है। प्रदेश के अट्ठारह मंडल में कार्यक्रम हो रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य 2024 का लोकसभा चुनाव है। कांग्रेस पार्टी पूरी तैयारी कर रही है और पूरे दमखम के साथ 2024 का चुनाव लड़ेगी। और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। और कहां की जनता बदलाव चाहती है । कांग्रेस पार्टी को केंद्र में बैठाना चाहती है । पिछड़े वर्ग को जो सम्मान कांग्रेस पार्टी ने दिया था। वह इस पार्टी में नहीं मिल रहा है। वही कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव जयकरण वर्मा ने कहा कि यह हमारी हिस्सेदारी है, हमारी भागीदारी है। जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात कही हमारा 56 परसेंट है। हमको 60% आरक्षण चाहिए। कांग्रेस पार्टी अयोध्या विधानसभा प्रत्याशी रीता मौर्या ने कहा प्रदेश से चलकर आए सभी सम्मानित पदाधिकारी गण तथा सामने बैठी महिलाओं को बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया l प्रदेश सचिव प्रदीप कोरी जी ने कहा कि संविधान ही दलित और पिछड़ों का मूल हथियार है ।
प्रदेश सचिव कर्मराज यादव जी ने कांग्रेस सरकार बनते ही जातीय जनगणना को पिछड़ों को के हित में ठहराया । कांग्रेस पार्टी के अयोध्या जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने कहा कांग्रेस पार्टी पिछड़ी समाज के लिए संघर्षरत है और जातीय जनगणना के लिए जरूरत पड़ी तो आंदोलन किया जाएगा । सम्मेलन में पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष राजदेव वर्मा ने कहा जातीय जनगणना पिछड़े समाज के लिए बहुत जरूरी है कांग्रेश सरकार आएगी तो इसी के हिसाब से आरक्षण तय किया जाएगा कार्यक्रम में सुल्तानपुर के पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव अंबेडकर नगर के पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष अजय गौड़ अमेठी के पिछड़े वर्ग के जिला अध्यक्ष आशीष यादव, बाराबंकी के पिछड़े वर्ग के जिला अध्यक्ष रामकरण लोधी , बाबू रामकरण कोरी, राम सागर रावत पिछड़ा वर्ग के शहर अध्यक्ष मंसाराम यादव , आशीष गुप्ता , मीनू अब्दुल हकीम एवं एवं हजारों की संख्या में बहुत संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। प्रेम प्रकाश बसपा सेक्टर अध्यक्ष बसपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए और कहा कि कांग्रेस पार्टी मे सर्ब समाज का हित शामिल है।
