बदलता स्वरूप गोण्डा। निर्धन एवं असहाय बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छ आवासीय की व्यवस्था होने के साथ-साथ अभ्यर्थियों को मुफ्त पाठ्य सामग्री एवं प्रश्नबैंक की व्यवस्था कराना अवध डिफेन्स एकेडमी का उद्देश्य है। अयोध्या डिफेन्स एकडेमी द्वारा देश सेवा के जुनून के साथ-साथ छात्र/छात्राओं को जागरूक करते हुए आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने एकेडमी के शुभारम्भ अवसर पर कहा कि देश सेवा का जूनुन प्रत्येक देशवासियों में है। केन्द्र की मौजूदा सरकार एवं उसके मुखिया द्वारा देशवासियों में देश प्रेम के प्रति अत्यधिक जज्बा पैदा किया जा चुका है जिसके कारण प्रत्येक युवा देश की सेवा के लिए पूरी तरह तत्पर एवं तैयार हैं। रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने एकेडमी में प्रवेश हेतु आये हुए छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि आप लोग देश के मजबूत स्तम्भ सेना में भर्ती होकर समाजहित में कार्य करें तथा देश की आन-बान और शान को दुनिया में बढ़ाने का प्रयास करें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रबन्धक निदेशक सूरज उपाध्याय एवं निदेशक आलोक सिंह तथा जिलेदार उपाध्याय, विकास सिंह बेलसर, अंकित मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय, अमर पाण्डेय, मुस्ताक अहमद, नंगूलाल उपाध्याय आदि ने सम्बोधित करते हुए नौजवानों का हौंसला अफजाई किया। शुभारम्भ समारोह में आये हुए गणमान्य अतिथियों का प्रबंध निदेशक सूरज उपाध्याय द्वारा स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal