बदलता स्वरूप अयाेध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयाेध्याधाम में रामघाट हाल्ट स्थित सिद्ध पीठ फटिक शिला आश्रम के पूर्वाचार्य महंत रामाज्ञा दास महाराज काे संताें ने भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की। माैका था उनके पुण्यतिथि महाेत्सव का। पुण्यतिथि पर मंगलवार को आश्रम परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में रामनगरी के विशिष्ट संत-महंताें ने साकेतवासी महंत रामाज्ञा दास महाराज के चित्रपट पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। संताें ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश भी डाला। फटिक शिला आश्रम के वर्तमान पीठाधीश्वर श्रीमहंत सुकदेव दास महाराज ने कहा कि उनके गुरू भाई महंत रामाज्ञा दास महाराज गाै और संत सेवी थे। वह बड़े ही साैम्य स्वभाव के संत रहे। आश्रम के लिए उन्हाेंने अपने जीवन काे बलिदान कर दिया। वह तन, मन और धन तीनाें से समर्पित रहे। जब तक जिंदा थे। तब तक सेवा करते रहे। उन्होंने गुरूदेव बगही सरकार व साधु-संतों की सेवा में अपना जीवन लगा दिया। उन्होंने कहा कि गुरूदेव बगही सरकार सिद्ध महापुरुष थे। उन्होंने रामनाम जप के महत्व को बताया है। गुरूदेव ने पावन सरयू तट के किनारे फटिक शिला नामक आश्रम की स्थापना किया। इस आश्रम की गणना देश के प्रमुखतम पीठाें में हाेती है। यह पावन अवध धाम है। जाे पूज्य संताें की धरा है। संताें के ऊपर भगवान की बड़ी ही महिमा है। संत जहां चले जाएं। वह स्थान बहुत ही साैभाग्यशाली बन जाता है। वर्तमान महंत ने पधारे हुए संत-महंताें का स्वागत-सत्कार किया।
इस अवसर पर श्रीमहंत धर्मदास हनुमानगढ़ी, जगद्गुरू स्वामी रामदिनेशाचार्य, खाकचाैक श्रीमहंत बृजमाेहन दास, विद्याकुंड के महंत उमेश दास, वशिष्ठ भवन महंत राघवेश दास वेदांती, सरपंच रामकुमार दास, आचार्य सत्येंद्र दास वेदांती, करतलिया भजनाश्रम महंत बालयाेगी रामदास, महंत अर्जुन दास, हनुमत सदन महंत अवधकिशाेर शरण, महंत राममाेहन शरण, महंत प्रिया शरण, रामकचेहरी महंत शशिकांत दास, हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी रमेश दास, महंत राजबहादुर शरण, महंत गाेविंद दास शास्त्री, विअहुति भवन पुजारी विद्याभूषण समेत अन्य संत-महंत व भक्तगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal