बदलता स्वरूप अयोध्या। सोहावल के रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हाजीपुर बरसेंडी मजरे रतनपुर गांव निवासी पंडित बाल्मिकी शर्मा के छोटे भाई श्रवन शर्मा का शव आज शाम को बड़ागांव रेलवे ट्रेक के पास बरामद हुआ है । घटना के बारे में मृतक श्रवन शर्मा के बड़े भाई बाल्मिकी शर्मा ने वरिष्ठ पत्रकार धर्मपाल सिंह को बताया कि उनके छोटे भाई श्रवन शर्मा कल रविवार को दोपहर करीब 12 बजे से घर से साइकिल लेकर निकले और जब रविवार को रात तक नही लौटे तो परिजनो ने आस पास के लोगो से और अन्य काफी जगह पर जाकर खोजबीन किया लेकिन कुछ भी पता जब सोमवार को शाम तक नही लगा तो सोमवार की शाम जब करीब 5 बजे सत्ती चौरा पुलिस चौकी पर गुमशुदगी दर्ज कराने अपने भाई और शिक्षक सहदेव शर्मा के साथ गए तो उसके कुछ ही देर बाद बड़ागांव रेलवे ट्रेक के पास शव मिला। बाल्मिकी शर्मा ने बताया कि सोमवार को दिन में जानकारी मिली थी कि किसी एंबुलेंस से कोई सोहावल अस्पताल में लेजाकर भर्ती कराया गया है। लेकिन उन्होंने और उनके परिजनों ने जब सोहावल अस्पताल जाकर जानकारी किया तो कोई जानकारी नहीं मिली थी और जब हम लोग वापस आए तो शाम को मेरे भाई श्रवन शर्मा का शव मिलने की जानकारी हुई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही श्रवन शर्मा के परिजनों में और पूरे रतनपुर गांव भर में गहरा शोक व्याप्त हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुनू पांडेय ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए बताया कि श्रवन शर्मा के शव को जी आर पी ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्यवाही शुरू किया। श्री पांडेय ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिजनो को ढाढस बंधाया और विकट शोक की इस घड़ी में परिजनो के इस अपार दुख के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया है। पूर्व सयूष जिलाध्यक्ष अनूप सिंह ने दूरभाष पर बताया कि वे इस बाहर होने के कारण तत्काल नही आ सके। श्री सिंह ने भी घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस अवसर पर घटना स्थल पर और मृतक के घर पर भारी संख्या में लोगो ने पंहुच करके गहरा दुख व्यक्त किया है और शोकाकुल परिजनो को ढाढस बंधाया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal