श्रावस्ती
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन (हर घर नल से जल) योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जन-जन को स्वस्थ्य रखने के लिए शुद्ध पेयजल अनिवार्य है। लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया होगा तो निश्चित ही वे स्वस्थ्य रहेंगे। बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि फेज-2 में कार्यदायी संस्था को आवंटित 218 ग्रामों के सापेक्ष समस्त ग्रामों का प्राक्कलन प्रेषित किया जा चुका है। जिसमें 216 ग्रामों का प्राक्कलन राज्य स्तरीय स्वीकृत समिति द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है।
फर्म द्वारा अवगत कराया गया कि 98 परियोजनाओं का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त फेज-5 के अन्तर्गत 201 ग्राम पंचायतों हेतु कार्यदायी संस्था को आवंटित किया गया है। जिनके द्वारा 128 प्राक्कलन प्रस्तुत किये गये है। जिसे समिति की स्वीकृति के उपरान्त राज्य स्तरीय स्वीकृत समिति को प्रेषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा आपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर असन्तोष व्यक्त करते हुए श्रमिकों की संख्या तथा मशीनरी की संख्या बढ़ाकर प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये है।
उन्होने यह भी निर्देश दिया कि 01 सप्ताह में समस्त डी.पी.आर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। बैठक का संचालन अधिशासी अभियन्ता जल निगम एस.एम. असजद ने किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एस.के. हरित, कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबन्धक सहित सहायक अभियंता, अवर अभियंता गण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal