कटिहार। अखिल भारतीय व्याहुत कलवार महासभा के पूर्व अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के पिता गंगा प्रसाद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार जी बी निकेतन पहुंचे। मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत गंगा प्रसाद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और तार किशोर प्रसाद तथा उनके परिजनों से मुलाकात किया।
मुख्य मंत्री द्वारा उठाए गए इस कदम की प्रशंसा करते हुए कलवार सेवक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा बिहार के मुख्य मंत्री ने मानवता दिखा कर बिहार के लोगों को यह भी संदेश दिया कि राजनीति में वैचारिक विरोध रहने पर भी नेताओं को मानवता और सामाजिकता नहीं भूलना चाहिए। तार किशोर प्रसाद के पुत्र राहुल भगत ने कहा मेरे दादा जी को श्रद्धांजलि देने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार जी मेरे घर आए, मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं और मेरा परिवार उनका ऋणी रहेगा। मुख्य मंत्री के साथ बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी और दूसरे मंत्री संजय झा भी आए और दिवंगत गंगा प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित किए।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal