बदलता स्वरूप गोंडा। रानी बाजार स्थित श्री मारुति नंदन महादेव मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम कलशयात्रा के बाद दूसरे दिन सांयकाल 7 बजे से कथा का वर्णन हुआ। बनारस से आये कथा व्यास पंडित अरविंद जी महाराज द्वारा भगवान भोलेनाथ और भगवान श्रीराम की कथा सुनाया गया और कथा के दौरान भजनों की भी हाजिरी लगाई। कथा व्यास अरविंद जी ने कथा के दौरान पंडाल में बैठे श्रोता को अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने की भी बात कही। कथा से पूर्व सुबह अन्न दिवस एवं पंचांग पूजन का भी कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य यजमान सरस्वती-राजेश अग्रवाल, माला-सुधीर कसौधन, सरोज-श्याम सुंदर नेवटिया, सारिका-राजा बाबू कसौधन ने विधि विधान से पूजन पाठ किया। पूजन में समस्त भगवान को जल और अन्न में मग्न कराया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान रामरती देवी कसौधन, मीना कसौधन, अंजलि कसौधन, रजनी, नीलम, रेनू , नीलम जैन, आरती कसौधन, शैलेश गुप्ता, बेबी गुप्ता, नीलम गुप्ता, रेनू नेवटिया, मंगल प्रसाद कसौधन, शुभम् कसौधन, अंकित कसौधन, हिंमाशु कसौधन, अभी कसौधन, निखिल कसौधन, श्याम तलरेजा, राज कुमार कसौधन, रिशु अग्रवाल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal