मकान मालिक को किराएदार ने जान से मारने की दी धमकी
बदलता स्वरूप अयोध्या। मानवता एवं विश्वास को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है मकान मालिक जयप्रकाश जायसवाल का मकान किराए पर शिव प्रताप सिंह ने लेकर अपनी कब्जेदारी करने का प्रयास कर रहे हैं पीड़ित मकान मालिक ने दबंग किराएदार से मकान को खाली कराने के लिए मुख्यमंत्री सहित जिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए जान-माल सुरक्षा की मांग की है।
मामला अयोध्या फैजाबाद के जनौरा में स्थापित जयप्रकाश जयसवाल के मकान से जुड़ा हुआ है यह मकान उन्होंने अपने निजी प्रयोग के लिए बनवाया था लेकिन अचानक फैजाबाद अयोध्या के ग्राम सरायराशि निवासी शिव प्रताप सिंह को अचानक जरूरत पड़ने पर उन्होंने मानवता बस उन्हें एग्रीमेंट के तहत दे दिया कुछ सालों तक उन्होंने किराया दिया लेकिन बाद में किराया देना बंद कर दिया और मकान पर कब्जे दारी को लेकर उन्होंने अपने नाम से बिजली का मीटर लगा लिया पीड़ित परिवार जीविका के लिए दूसरे प्रदेश में रहने के कारण उनके मजबूरी का फायदा उठाते हुए किराएदार ने मकान पर कब्जे दारी की नियत रख ली है मकान मालिक को किराएदार की नियत मे खोट होते देख उन्होंने मकान खाली करने के लिए किराएदार को कहा मकान खाली करने के बाद पर किराएदार ने उनके मकान मालिक को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मकान न खाली करने की धमकी दी है पीड़ित ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए दबंग से मकान खाली कराने एवं जानमाल की सुरक्षा की मांग की है पीड़ित का कहना है कि किराएदार दबंग किस्म का व्यक्ति है ऐसे में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना उनके एवं परिवार के साथ घटित हो सकती है इस संबंध में अयोध्या तहसील के उप जिलाधिकारी ने मामला संज्ञान में आने पर कार्रवाई करने की बात कही है।