’संरक्षा संवाद’ संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न

बदलता स्वरूप लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सभागार में आज मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार की अध्यक्षता में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/इंफ्रा संजय यादव एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन विक्रम कुमार तथा वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी संजीव शर्मा व शाखाधिकारियों की उपस्थिति में ’संरक्षा संवाद’ संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संरक्षा संवाद संगोष्ठी के आरम्भ में मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने ट्रेन संचालन के दौरान लखनऊ मण्डल के गोण्डा परिक्षेत्र सेे जुड़े ’फ्रंटलाइन संरक्षा स्टाफ’ लोको पायलट, टेªन मैनेजर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/पीवे, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/विद्युत, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/टीआरडी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/समाडि, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/रेलटेल तथा मेंन्टेनेंस सुपरवाईजर्स के साथ उनकी दैनिक कामकाज में आने वाली दिक्कतों, अन्य विभागों के साथ अनुरक्षण के दौरान समन्वय से संबंधित मुद्दे, संरक्षा नियमावली के उपयोग आदि पर चर्चा की गयी।

मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय ने उपस्थित शाखाधिकारियों एवं सुपरवाइजरों से संवाद स्थापित करते हुए उनसे कार्य की स्थिति में तथा ट्रेन संचालन में समग्र संरक्षा में सुधार के लिए सुझावों पर सार्थक विमर्श किया। उन्होंने अनुरक्षण के दौरान संरक्षा सावधानियों के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की।
     अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने उपस्थित रेलवे सुपरवाईजर्स को टेªन संचलन के दौरान हमेशा सतर्क रहने और निर्धारित संरक्षा नियमों का ईमानदारी से पालन करने की निर्देश दिया। उन्होने कहा कि रेलपथ एवं सिग्नालिंग अनुरक्षण कार्य के दौरान ब्लाक लेकर कार्य करें। अनुरक्षण कार्य के दौरान ’शार्टकट’ पद्यति का पालन न करें।
      उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मण्डल के लोको निरीक्षकों एवं यातायात निरीक्षकों स्टाफ की निरंतर काउंसिल करें तथा सभी विभाग संरक्षा मैनुअल के अनुरूप अपने अधीनस्थ कर्मियांे के नियमित रिफ्रेशर प्रशिक्षण कराने हेतु विशेष निगरानी रखें।