बदलता स्वरूप गोंडा। उत्तर प्रदेश पेंशनर कल्याण संस्था की शाखा गोंडा एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष के.बी. सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें विशेष रुप से शेर बहादुर सिंह पूर्व सदस्य उच्चतर शिक्षा आयोग उपस्थित रहे। बैठक में पेंशनर के विभिन्न समस्याओं जैसे चिकित्सा प्रतिपूर्ति, कैशलेस चिकित्सा तथा पेंशन पुनरीक्षण के प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा हुई। पेंशनर्स के संबंध में पूर्व में मंडलाआयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली पेंशन अदालत को आयोजित करने के विषय में कृत कार्यवाही से अवगत कराया गया। बैठक में संस्था के मंत्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एन सिंह, भोला नाथ पांडे, राजेंद्र कुमार सिंह, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, चंद्र मोहन मिश्रा, राधेश्याम गुप्ता, ओम प्रकाश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal