कैडेटों के अंदर है अपार क्षमताएं, एनसीसी करती है सही मार्गदर्शन-कर्नल आर .आर . चंदेल

बदलता स्वरूप गोंडा। नंदिनी नगर पीजी कॉलेज नवाबगंज गोंडा में दिनांक 8 जुलाई से चल रहे दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न प्रकार की सैनिक क्रियाकलापों के अतिरिक्त विशेष जागरूकता के कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर में आज गोरखपुर ग्रुप के डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल आरआर चंदेल द्वारा प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया गया। डिप्टी ग्रुप कमांडर का स्वागत कैंप कमांडेंट कर्नल सुनील कपूर ने किया और एनसीसी कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। कैंप कमांडेंट ब्रीफिंग के उपरांत पूरे कैंप एरिया का विधिवत डिप्टी ग्रुप कमांडर द्वारा निरीक्षण किया गया एवं फायरिंग रेंज पर जाकर कैडेटों द्वारा किए जा रहे फायरिंग को देखा। डिप्टी ग्रुप कमांडर ने कैडेटों से वार्ता के दौरान प्रशिक्षण शिविर के बारे में पूरी जानकारी ली और अपने संबोधन में कहा कि 48 यूपी वाहिनी एनसीसी गोंडा गोरखपुर ग्रुप का सर्वश्रेष्ठ बटालियन है और यह संभव हुआ है कर्नल सुनील कपूर के अथक प्रयासों से। हमारा उद्देश्य प्रत्येक कैडेट को अपना लक्ष्य प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करना है और उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को निकालना है और हम इस प्रयास में जरूर सफल होंगे। हमारे युवा जिनके अंदर विभिन्न प्रकार के प्रतिभाएं हैं बस आवश्यकता है सही मार्गदर्शन देने की।

कैंप कमांडेंट कर्नल सुनील कपूर की सराहना करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक एवं प्रशासन में लगे हुए सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालयों से आए हुए सभी एनसीसी अधिकारियों एवं केयरटेकर एनसीसी से परिचय प्राप्त किया और किस तरह एनसीसी में और नवीन कार्य किए जाए इस पर वार्तालाप किया।
निरीक्षण के समय कैंप एजूटेंट मेजर राजेश द्विवेदी, मेजर राजाराम, लेफ्टिनेंट हरीनाथ सिंह, लेफ्टिनेंट हरेंद्र, लेफ्टिनेंट अमिताभ पांडे, लेफ्टिनेंट आनंद पांडे, डॉ अमित कुमार शुक्ला, बटालियन सूबेदार मेजर नीरज कुमार उपस्थित रहे।