समाजवादी व्यापार सभा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

बदलता स्वरूप गोंडा। समाजवादी व्यापार सभा ने जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह की अगुवाई में भारत सरकार द्वारा केंद्रीय वित्त एवं राजस्व मंत्रालय विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी कर जीएसटी को पीएमएलए के तहत डाल दिया गया है, जिसके विरोध में शहर के तमाम समाजवादी एवं व्यापारी वर्ग के लोगों ने जिलाधिकारी गोंडा को ज्ञापन दिया। देवेंद्र सिंह ने कहा कि व्यापारियों पर यह उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा इसमें छोटे बड़े व्यापारी पूरी तरह से प्रताड़ित किए जाएंगे और इंस्पेक्टरराज पूरी तरह से लागू होगा। अगर इस पर सरकार द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन समाजवादी व्यापार सभा द्वारा किया जाएगा। रणन्जय सिंह उपाध्यक्ष ने कहा कि अगर सरकार इस मुद्दे पर नहीं चेतती है तो ब्लॉक तहसील और जिला स्तर पर एक वृहद आंदोलन चलाया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष मनकापुर मुअज्जिम खान द्वारा कहा गया कि यह सरकार व्यापारियों से व्यापारी हित की बात करके वोट तो ले लिया है लेकिन सबसे ज्यादा उत्पीड़न व्यापारियों का ही हो रहा है। कामरेड रविंद्र सिंह सीपीआईएम द्वारा पूरा समर्थन देने का पूरा आश्वासन दिया गया और सरकार को मजदूर और व्यापारी विरोधी बताया गया।

इस सभा में जिला कोषाध्यक्ष सौरभ सिंह अजय अग्रवाल जतिन गर्ग प्रवीण पांडे फैजान खान विशाल पांडे वतन साहू त्रिजुगी प्रधान तारकेश्वर गुप्ता अयान खान अशोक साहू रोहित बबलू अकील सिद्दीकी राजेश साहू अंकित अग्रवाल भानु मिश्रा अशोक यादव प्रिंस यादव राधे सिंह बीरू साहू बिरजू साहू अमन श्रीवास्तव मनीष साहू ओम पांडे उत्तम साहू यश मिश्रा संजय साहू सिद्धार्थ सिंह मोनू रिजु अशोक जयसवाल सहित तमाम लोगों ने भाग लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।