बदलता स्वरूप कटरा बाजार-गोण्डा। क्षेत्र के कटरा चतुर्थ से जिला पंचायत सदस्य वकार खां को समाजवादी पार्टी ने नौवीं बार समाजवादी पार्टी कटरा बाजार का विधान सभा अध्यक्ष नियुक्त किया है। जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंप कर समाजवादी पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा और कर्मठता का इनाम दिया है। वकार खां ने बताया कि उन्हें यह जिम्मेदारी लगातार नौवीं बार सौंपी गई है। वकार खां इससे पूर्व भी दो बार जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके है। उनको मिली इस जिम्मेदारी पर पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे,सूरज सिंह, महफूज खां, मसूद आलम और संजय विद्यार्थी सहित जिले के सपाई नेताओं ने बधाई देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों का प्रचार करने को कहा।
वकार खां की नियुक्ति पर विधान सभा क्षेत्र के सपा नेताओं रामअवध गोस्वामी, मसूद खां, दद्दन शुक्ल, राघवराम पाण्डेय, सुबराती चेयरमैन, पवन पाण्डेय, नन्हे बाबा, वाहिद खां, ननके खां, दीनानाथ यादव सहित सभी सपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal