बदलता स्वरूप अयोध्या। व्यापार अधिकार मंच संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल सचिव विकास प्राधिकरण सत्येंद्र सिंह से मिलकर राम पथ का निर्माण कर रहे भवन स्वामियों को जारी नोटिस वापस लेने की मांग के साथ, निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की रुकावट ना पैदा होने देने का आदेश विभागीय कर्मचारियों को जारी करने के लिए धन्यवाद दिया गया, इस अवसर पर सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण ने रामपथ पर सभी भवन स्वामियों से आग्रह किया कि शासन के द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार स्वयं से शीघ्र निर्माण, फसाड बनवाए साथ ही आर्च और बाहरी सुंदरता एवं एकरूपता बनाने के लिए वार्म लाइट लगवाए, साथ ही अन्य विकास की योजनाओं के बारे में जानकारी दी, इस अवसर पर संगठन के संयोजक भाजपा नेता सुशील जायसवाल ने रामपथ सहित अयोध्या नगर के निवासियों को निर्माण कार्य में हो रही समस्याओं में धैर्य पूर्वक सहयोग स्वागत योग्य बताया, रामपथ पर निर्माण कर रहे आवासीय व व्यवसायिक भवनो के स्वामी शासन के गाइड लाइन, फसाड व बाहरी दीवार पर वार्म लाइट का प्रयोग कर रामनगरी को भव्य नव्य और सुंदर बनाने में सहयोग करें, इस अवसर पर विश्व प्रकाश रुपन, कमल कौशल, रमेश जायसवाल, शैलेंद्र सोनी रामू, राजेश जायसवाल, आकाश जायसवाल, विकास अग्रवाल, अमित दिवाकर, मोहम्मद सैफ, अजीत चौरसिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
