बदलता स्वरूप लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु दिनांक 14 जुलाई 2023 को पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीतापुर-बुढ़वल रेल खंड पर स्थित पैंतीपुर-महमूदाबाद(अवध)-सरैंया स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य किये जाने के परिप्रेक्ष्य में पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंहल द्वारा 25,000 वोल्ट ए.सी नई विद्युतकर्षण लाइन का संरक्षा निरीक्षण किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यालय के संबंधित प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं मण्डल के अधिकारी उपस्थित रहेगे।