पयागपुर —जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन डायट प्राचार्य उदय राज के द्वारा किया गया , डायट प्राचार्य उदय राज ने अपने संबोधन में कहा कि जो बच्चे निर्धारित दक्षता को नहीं प्राप्त कर पाए हैं उनके लिए अगले सत्र से 50 दिवसीय उपचारात्मक शिक्षण व्यवस्था चलाई जाएगी जिसमें शिक्षकों को भाषा से संबंधित दक्ष माड्यूल दिए जाएंगे साथ ही साथ छात्रों को उपचारात्मक कार्यपुस्तिका भी दी जाएगी, जिसके तहत छात्र भाष – गणित दोनों में आने वाली कठिनाइयों को चिन्हित कर निवारण कर कक्षा शिक्षण करेंगे जिससे बच्चे भाषा एवं गणित में पारंगत हो सके l प्रिंट रिच मैटेरियल, सहायक शिक्षण सामग्री आदि का भी प्रयोग भी शिक्षण कार्य मे जाएगा l
उपचारात्मक कक्षा शिक्षण करते समय छात्रों का आकलन किया जाएगा l प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम को उप प्राचार्य सूर्यभान ने संबोधित करते हुए कहा की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना हम सभी का परम दायित्व है ,सभी बच्चों को निर्धारित दक्षताओं को जानना चाहिए l भाषा प्रशिक्षण में प्रशिक्षक डायट प्रवक्ता इश्तियाक अहमद एआरपी पयागपुर राजेश कुमार मिश्र, अरविंद शर्मा, अश्विनी कैराती, भाषा प्रशिक्षण दे रहे हैं जबकि गणित में डायट प्रवक्ता दशरथ यादव पवन कुमार गुप्ता आज गणित की शिक्षा व्यवस्था संचालित कर रहे हैं l
प्रशिक्षण प्रभारी गोविंद किशोर ने बताया की उपचारात्मक प्रशिक्षण भाषा और गणित आगामी 12 मार्च तक संचालित किए जाएंगे ल प्रशिक्षण कार्यक्रम में डायट प्रवक्ता आशीष कुमार अश्वनी कुमार ,संगीता श्रीवास, ,पूनम यादव , अरुण सिंह, रामपाल वर्मा ,,कार्यालय लिपिक सलीम अहमद, बालक राम, वीरेंद्र सिंह,रवि शंकर शुक्ल, रामू लाल, जाफर, लड्डन सुरेश मिश्र, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, मधु चौधरी, प्रमिड ,राजेश, आदि शिक्षक मौजूद रहे l