शिवभक्त जल लेने अयोध्या रवाना
बदलता स्वरूप गोंडा। चल रे कांवरिया शिव के धाम शिव आएंगे तेरे काम, बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है, जेकर नाथ भोलेनाथ उ अनाथ कैसे होई, भोला चाहिले हे दिन तो रात कैसे होई शुक्रवार को डीजे पर बजते हुए इन गानों के आवाज पर शिव भक्तों 2 किलोमीटर लंबी दूरी तय करते हुए नृत्य के साथ भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए कांवर के साथ जल लाने अयोध्याधाम के लिए रवाना हुए। नगर पंचायत तरबगंज के वार्ड नंबर 13 कटहा पूरे तिवारी पुरवा से दर्जनों शिवभक्त गांव में ही स्थित बाबा विशेश्वर नाथ शिव मंदिर पर पूजा अर्चना के उपरांत शिव भक्तों की टोली जिसमें सचिन तिवारी, आत्माराम तिवारी, मंगेश, मुकेश तिवारी, सोनू , राहुल, हजारीलाल लल्लन, अशोक, बंसीधर, आकाश, राजकुमार, प्रदीप, विशाल, दीपनारायण, नंगुलाल, दीपक, मनदीप, बब्बू रामप्रवेश, इंद्रभान, रतिपाल, जामवंत नंनके, लवकुश, विकास, नैतिक, अमन, सुनील, नवीन, मंसाराम, दिनेश, संतबक्स भिल्लर, सुमित, शिवम्, शिवप्रसाद, कालीप्रसाद सहित दर्जनों शिवभक्त टावर के साथ अयोध्या धाम रवाना हुए। बाबा विशेश्वर नाथ मंदिर अध्यक्ष रमाकांत तिवारी व आत्माराम तिवारी ने बताया कि नगर पंचायत तरबगंज के कटहा पूरे तिवारी पुरवा से दर्जनों शिवभक्त की टोली कांवर के साथ अयोध्या धाम भक्ति गीत के साथ डीजे के साथ शिव भक्त भक्ति में लीन होकर भोलेनाथ के जयकारा के साथ जल लेने के लिए अयोध्या धाम रवाना हो गए हैं। शिव भक्तों की टोली आज रात्रि में अयोध्या धाम स्नान करने के उपरांत कांवर में जल भरकर वहां से भोलेनाथ की कृपा से प्रस्थान करेंगे और अपने नगर पंचायत तरबगंज के पूरे तिवारी पुरवा में बाबा विशेश्वर नाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। शिव भक्तों के वापस आने पर समस्त तिवारी पुरवा नगरवासी फूल बरसा कर शिव भक्तों का स्वागत करेंगे ।
इसके उपरांत भोलेनाथ के मंदिर में जयकारा और भजन कीर्तन होगा। सावन मास भोलेनाथ को समर्पित होता है और इस वर्ष तो सावन माह 15 दिन फिर बीच में मलमास उसके उपरांत 15 दिन फिर सावन माह टोटल दो माह शिव भक्ति का उत्तम समय है। कई वर्षों के उपरांत ऐसा शुभ अवसर आया है हर शिव भक्तों को चाहिए युवा शिव की पूजा अर्चना कर कर अपने मानव जीवन को सफल बनाएं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal