चोरी की नौ बाइक, अवैध चाकू समेत तीन गिरफ्तार
बदलता स्वरूप गोण्डा। इधर कुछ समय से वाहन चोरों का गिरोह जनपद में काफी सक्रिय था परंतु पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के द्वारा 13 जुलाई 2023 को चार्ज लेने के उपरांत कड़े निर्देशों के परिणाम का फल दूसरे दिन ही देखने को मिला। अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आकर 9 मोटरसाइकिल भी चोरी की बरामद करायी है। थाना को0 नगर पुलिस द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर वाहन चोरी करने वाले गैंग के 03 अभियुक्त सुभान, अंशू उर्फ मो0 जैद व चाॅद बाबू उर्फ रम्पत को गायत्री पुरम चौराहा से गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में संलिप्त एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे व निशानदेही से भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी की गयी 09 अदद चोरी की मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया। जामातलाशी के दौरान अभियुक्त सुभान के कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू व अभियुक्त अंशू उर्फ मो0 जैद के कब्जे से 04 अदद चाभी बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा दिनांक 10.07.2023 को दुखहरण नाथ मंदिर, दिनांक 09.07.2023 को आवास विकास काॅलोनी, दिनांक 13.06.2023 को बालेश्वरगंज बाजार, दिनांक 26.06.2023 को गलिबहा मधईपुर खाण्डेराय थाना परसपुर, दिनांक 22.05.2023 को बालपुर बाजार व अध्योध्या सरयू पुल सहित अन्य स्थानों से चोरी की गयी थी तथा उनकी नंबर प्लेट नम्बर प्लेट बदलकर विक्री कर अनुचित लाभ कमाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना को0 नगर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में
उ0नि0 अभिषेक मिश्रा, उ0नि0 भानु प्रताप सिंह, उ0नि0 राम आशीष मौर्या, उ0नि0 नागेश्वर नाथ पटेल मय टीम शामिल रहे।


Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal