श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने शुक्रवार को सांयकाल मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत रखे जाने वाले ताजिया के स्थलों एवं मार्गाे का निरीक्षण कर जायजा लिया और मोहर्रम को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ जिला मुख्यालय भिनगा नगर अंतर्गत अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज के पास ताजिया रखे जाने वाले स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मोहर्रम त्योहार के दृष्टिगत जनपद वासियों से अपील की कि किसी भी तरह की यदि कोई सम्भावित घटना की आशंका हो तो तत्काल अपने क्षेत्र के थानाध्यक्ष व उप जिला मजिस्ट्रेट को सूचित करेें। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार चौबे प्रभारी निरीक्षक भिनगा भानु प्रताप सिंह मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal