बदलता स्वरूप श्रावस्ती। शुक्रवार को जिलाधिकारी कृतिका शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में द्वीप प्रज्वलित कर जनपद स्तरीय ’’खरीफ उत्पादकता गोष्ठी’’ का शुभारम्भ किया। इस दौरान कृषको को मिलेट्स, लेमनग्रास एवं खस उत्पादन की तकनीकी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अलावा मृदा स्वास्थ्य एवं पोषक तत्व प्रबन्धन एवं प्राकृतिक खेती एवं बीज उत्पादन के बारे में भी बताया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था किसानों के वजह से ही चल रही है, सरकार किसानों के उत्थान के लिए निरन्तर तमाम योजनाओं का संचालन कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। किसानों को अपनी परम्परागत खेती त्याग कर दलहन, तिलहन खेती की ओर आगे बढ़ना होगा। आधुनिक एवं वैज्ञानिक विधि से खेती पर विशेष बल दें, ताकि किसान भाई अपने खेतों में अधिक अन्न का उत्पादन कर आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें। उन्होने कहा कि जनपद में श्री अन्न (मिलेट्स) के उत्पादन की अपार संभावनाएं है। कृषक बन्धु श्री अन्न का उत्पादन कर जनपद को कृषि क्षेत्र में नये आयाम प्राप्त कराने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते है। उन्होने बताया कि वर्तमान समय में किसान बन्धुओं को कम पानी वाली फसलें एवं अधिक पोषण देने वाली फसलों को बढ़ावा दिया जाय। अधिक उत्पादन वाली उन्नतशील नई प्रजातियों को विशेष बढ़ावा दिया जाए। संतुलित उर्वरकों की प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु नत्रजन, फास्फेटिक एवं पोटेंशिक उर्वरकों के साथ-साथ सूक्ष्म पोषक तत्वों के उपयोग को प्रयोग पर बल दिया जा रहा है। किसान भाई रासायनिक उर्वरकों के संतुलित उपयोग के साथ-साथ हरी खाद कंपोस्ट वर्मी कंपोस्ट वेस्ट डीकंपोजर का प्रयोग करें, जिससे पर्यावरण को भी संतुलित रखा जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित में तमाम योजनाऐं चलाई जा रही है। किसान भाई सरकार की योजनाओं से लाभ उठावें और वैज्ञानिक विधि से उन्नतशील खेती करके वे अपने खेतों में बेहतर उत्पादन करें, जिससे उनकी आमदनी भी बढे और आर्थिक रुप से भी वे समृद्ध बनें। उपनिदेशक कृषि द्वारा खरीफ मौसम के वर्तमान में क्रियाकलापों एवं उत्पादकता बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा करते हुए बताया कि जनपद में विभिन्न फसलों के बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसान भाई राजकीय कृषि बीज भण्डार से खरीदकर इनकी बुआई कर सकते है। उन्होने बताया कि सभी उन्नतिशील बीजों पर अनुदान भी देय है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष को अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जनपद में श्री अन्न की खेती के लिये गोष्ठी आदि के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है साथ ही किसानों को निःशुल्क मिनीकिट उपलब्ध कराए जा रहे हैं और उनकी बुआई करा कर जनपद में श्रीअन्न के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। खरीफ गोष्ठी में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा0 विनय कुमार, डा0 राम भरोसे, डा0 उमेश कुमार, सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों ने अपनी अपनी विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डाला। गोष्ठी में किसान बन्धुओं को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न प्रकार की फसलों के बीज, मिनीकिट आदि का वितरण किया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, जिला कृषि अधिकारी अनिल प्रसाद मिश्रा, सहायक निदेशक मत्स्य सुरेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड-6 अजय कुमार, अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खण्ड विनोद कुमार गुप्ता, भूमि संरक्षण अधिकारी शिशिर वर्मा, अपर जिला कृषि अधिकारी अश्वनी यादव, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धन सहकारिता प्रेम चन्द्र प्रजापति, सहायक अभियंता लघु सिंचाई सौरभ यादव सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण, गोष्ठी से सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं भारी संख्या में किसान बन्धु उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal