बच्चे है देश के भविष्य, इन्हें शिक्षित कर संवारें इनका भविष्य-जिलाधिकारी

स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा देना गुरूजनों का है दायित्व-मुख्य विकास अधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण इकौना द्वारा शिक्षक संकुल कार्यशाला का आयोजन विकास भवन स्थित डी0पी0आर0सी0 भवन के प्रांगण में किया गया। कार्यशाला का जिलाधिकारी कृतिका शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस जनपद स्तरीय कार्यशाला का उद्देश्य जनपद के संकुल शिक्षकों को छात्र-छात्राओं के भविष्य संवारने के लिए उन्हें विशेष रूप से प्रेरित करना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चे देश के भविष्य है, इन्हें शिक्षित कर इनके भविष्य को संवारना हम सभी का नैतिक दायित्व है। छात्र-छात्राओ के भविष्य को संवारने में शिक्षकों की भूमिका अहम होती है। शिक्षक एक कर्तव्य एक प्रशासक के रूप में भी होता है। शिक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी शिक्षकों पर ही होती है। साथ ही अपने स्कूल को दक्ष एवं छात्र-छात्राओं को निपुण बनाने की भी जिम्मेदारी होती है। उन्होने कहा कि यह जनपद आकांक्षी जनपदों की श्रेणी मे आता है। और सभी शिक्षक आकांक्षी जनपद में अपनी सेवायें दे रहे है, जो काफी सराहनीय कार्य है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार लाया गया है। अब जिले में भी कई परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का संचालन कर कान्वेंट स्कूल की तर्ज पर छात्र-छात्राओं पढ़ाया जा रहा है, जो जनपद के लिए गर्व की बात है, इसका श्रेय सभी अध्यापकों को जाता है। उन्होने कहा कि मिशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में रंगाई-पुताई कराकर एवं बाल पेंटिंग कराकर उसका कायाकल्प किया जा रहा है। इसके अलावा क्लास में फर्नीचर उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए कान्वेंट स्कूलों की भांति बेहतर सुविधा मिल रही है। इससे निश्चित ही जिले के छात्र-छात्राएं शिक्षित बनेंगे और जिले के साक्षरता दर में वृद्धि आयेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिस तरह आप अपने बच्चों की पढ़ाई की चिंता करते हैं। उसी तरह जब आप स्कूल पढ़ाने पहुंचें, तो यही चिंता उन बच्चों की भी करें, जिन्हें पढ़ाने की जिम्मेदारी आपको सरकार ने दी है।

प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय स्कूलों को और बेहतर बनाने के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर एवं आधारभूत सुविधाएं दी जा रही है, लेकिन इन स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा देना गुरूजनों का दायित्व है। कार्यक्रम का संचालन बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण इकौना के प्रवक्ता जी0पी0 मिश्रा, प्रवक्ता अमित पाठक सहित एकेडमिक रिसोर्स पर्सन, स्टेट रिसोर्स पर्सन एवं जनपद के शिक्षक संकुल के अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।