नई विद्युतकर्षण लाइन का निरीक्षण किया गया

बदलता स्वरूप लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंहल ने आज लखनऊ मंडल के सीतापुर-बुढ़वल रेल खंड पर पैंतीपुर-महमूदाबाद(अवध)-सरैंया स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य किये जाने के परिप्रेक्ष्य में मुख्य सिग्नल इंजीनियर नीरज गुप्ता, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण सत्येन्द्र कुमार यादव, मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण ओ.पी.सिंह, मुख्य विद्युत वितरण इंजीनियर सुरेश कुमार एवं लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन विक्रम कुमार तथा वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी धर्मेन्द्र कुमार यादव सहित मंडल के शाखाधिकारियों की उपस्थिति में 25,000 वोल्ट ए.सी नई विद्युतकर्षण लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के आरम्भ में पैंतीपुर स्टेशन पर पहुचनंे पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री संजय सिंहल नेे स्टेशन अधीक्षक कक्ष, रिले रूम, विद्युत यार्ड प्लान, आईपीएस एवं बैटरी रूम, ओएफसी का निरीक्षण किया, तथा स्टेशन पर उपस्थित रेल कर्मियांे को संरक्षा हेतु विद्युत लाइन होने के पश्चात रेल फैक्चर के दौरान होने वाली विषम परिस्थितियों में कार्य करने की तकनीकी जानकारी प्रदान की।

इसके उपरांत पैंतीपुर-महमूदाबाद (अवध) स्टेशनों के मध्य समपार सं0 28, एस.एस.पी. (Sub Sectioning & paralleling Post) का मानकों के अनुरूप विद्युतकर्षण लाइन फिटिंग्स, बैटरी रूम, न्यूट्रल सेक्शन, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊँचाई का निरीक्षण किया। इसके पश्चात महमूदाबाद (अवध) स्टेशन पहुॅचने पर श्री सिंहल ने स्टेशन अधीक्षक कक्ष, रिले रूम, विद्युत यार्ड प्लान, आईपीएस एवं बैटरी रूम का निरीक्षण किया तथा महमूदाबाद(अवध)-सरैंया स्टेशनों के मध्य समपार सं0 39 एवं कर्व तथा ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊंचाई व संरक्षा के सभी पहलुओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/कोचिंग, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/सामान्य, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/द्वितीय एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।