बदलता स्वरूप जमुनहा-श्रावस्ती। धान की रोपाई कर रहे व्यक्ति को जहरीले जंतु ने काट कर घायल कर दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनवरिया दीवान के निवासी अब्दुल जहान पुत्र अब्दुल रहमान उम्र 22 वर्ष जो अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे,वहीं अचानक कहीं से आए खेत में किसी जहरीले जन्तु ने पैर में काट लिया।
जिसपर उसकी हालत बिगड़ने लगी तभी वहीं खेतों में मौजूद परिजनों के द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मल्हीपुर लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal